UPENDRA-UPSC
कोशिश मेरी , मेहनत आपकी , सफलता हमारी |
कोशिश मेरी , मेहनत आपकी , सफलता हमारी |
"आज के समय शिक्षा को एक अच्छे संस्थान से प्राप्त कर पाना काफी मुश्किल है और इसकी हर किसी तक सुलभता नही हैं | गाँव और दूर दराज़ के इलाको में , गुणवत्तापूर्ण शैक्षिक कार्यक्रम की लगभग कमी देखने को मिलती हैं | हम सब समान है और एक जैसी मेहनत के लिए भी तैयार है पर हम वहां पीछे नज़र आते हैं , उनके सामने, जिनको समय रहते बेहतर संसाधनों के साथ अच्छे ढंग से मार्गदर्शित किया गया हैं | इसी खाई को पाटने का काम हमारे द्वारा किया जा रहा हैं| "
हमारा लक्ष्य हैं - कोशिश मेरी , मेहनत आपकी , सफलता हमारी |
हमारे समस्त कोर्सेज पूर्ण रूप से फ्री है |
हमारे सम्बंधित वीडियोस को देख सकते हैं और साथ ही साथ उनके हाइलाइटेड pdf डाउनलोड भी कर सकते हैं |
हमारा आवरण , प्यारा पर्यावरण